Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विजय आर्य पर 35 लाख का इनाम था, बिहार समेत 4 राज्यों में उस पर 14 से ज्यादा केस दर्ज है बताते चलें कि माओवादी विजय आर्य को 6 महीने पहले सासाराम से 2 लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था फिलहाल बेउर जेल में बंद है, रोहतास थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के नौहट्टा जंगल से कुख्यात नक्सली नेता विजय आर्या को 5 महीने पहले स्पेशल टीम ने अरेस्ट किया था, आईबी की विशेष टीम ने पटना से आकर रोहतास पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया उसके साथ उसके एक अन्य साथी की भी गिरफ्तारी हुई थी।
बताया जाता है कि विजय आर्य रोहतास के नोहट्टा क्षेत्र में ही नक्सली संगठन को मजबूत बनाने में जुटा था, इस प्रदेश के विभिन्न राज्यों की पुलिस ने कुल 14 केस दर्ज किए हैं इसमें तीन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पंजाब के खरार अनुमंडल में है, इतना बड़ा कुख्यात नक्सली नेता है की उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 लाख का इनाम की घोषणा थी, औरंगाबाद में कुख्यात नक्सली नेता विजय आर्या के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें उसकी बेटी शोभा देवी और अनिल यादव के घर पर टीम पहुंची है, जहां टीम सबूत खंगाल रही है, फिलहाल अनिल यादव जेल में बंद है लेकिन पर नक्सलियों तक पुलिस की सूचना व खाने-पीने के सामान पहुंचाने का आरोप है।
वही गया के कुछ प्रखंड स्थित गुरारू थाना क्षेत्र के करमा गांव में एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची तो उनके घर पर कोई नहीं था ताला लटका हुआ था, इसके बावजूद सुबह 7:30 बजे पहुंची एनआईए की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी, वही छापेमारी की कवरेज कर रहे दो स्थानीय पत्रकारों के द्वारा वीडियो और फोटो को इन्हें डिलीट करवा दिया टीम की ओर से कहा गया कि वह खुद फोटो मीडिया को जारी करेंगे।