Homeसुपौलमां ने की दो मासूमों को जिंदा जलाने व आत्मदाह की कोशिश

मां ने की दो मासूमों को जिंदा जलाने व आत्मदाह की कोशिश

Bihar: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश की इसके बाद उसने आत्मदाह का प्रयास किया, गनीमत रही कि स्थानीय लोग मौके पर वहां पहुंच गए और भींगे कंबल लपेटकर आग पर काबू पा लिया आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

त्रिवेणीगंज
त्रिवेणीगंज

In Triveniganj of Supaul district, a mother tried to burn her two innocent children alive, after that she attempted self-immolation, fortunately, the local people reached the spot and wrapped the wet blanket and doused the fire. They were admitted to the hospital where the condition of all three is said to be out of danger.

घटना के बाद महिला का कहना है कि घरेलू परेशानी की वजह से उसने यह कदम उठाया वही बच्चों का कहना है कि रात के अंधेरे में मां ने घर के पीछे एक गड्ढा खोदकर दोनों भाई बहनों को पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया इसके बाद खुद के ऊपर भी मिट्टी का तेल छिड़क लिया, आग लगते ही पड़ोसी आ गए जिससे हम लोगों की जान बच गई।

स्थानीय लोगो का कहना है कि त्रिवेणीगंज पथरा वार्ड संख्या 1 की रहने वाली रूबी देवी ने पूर्व में भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कि थी रूबी देवी के पति गुलाब साह लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं वही दोनों बच्चों के साथ महिला अपने गांव में रहती है, घटना किस कारण से की गई इस बात का खुलासा नहीं हो सका है घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के पिता लुधियाना से सुपौल के लिए रवाना हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments