Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगावा चौक के समीप से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्गा पूजा में डीजे बुकिंग के लिए प्रचार कर रहे हैं एक डीजे संचालक के डीजे को जब्त कर लिया गया है जबकि मौके पर से चालक एवं प्रचार प्रसार कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया पूर्व के वर्षों में एवं वर्तमान में तीन दिन पहले ही शांति समिति की हुई थी, बैठक में सभी को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है, इसके साथ ही पूर्व में भी सभी डीजे संचालक को यह सख्त हिदायत दी गई है कि दुर्गा पूजा में डीजे बुक ना करें।
बावजूद सरकार के आदेशों अनदेखा करते हुए खरिगांवा चौक पर डीजे संचालक अमरेंद्र तिवारी एवं डीजे वाहन चालक विनय बिंद के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था, जिन्हें हिरासत में लेते हुए डीजे को जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई, उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।