Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में एक कलयुगी मां की करतूत ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है, जिनके द्वारा शिशु को जन्म देने के बाद सड़क पर फेंक दिया, जहां रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर ले आया गया, वही बच्चा फेंकने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, स्थानीय चौकीदार के माध्यम से चैनपुर थाने को सूचना दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 5:00 बजे के करीब ग्राम खरिगांवा के निवासी कमलेश राम हाटा खरिगांवा मार्ग से होते हुए टहलने को जा रहे थे, उस दौरान एक बच्चे के रोने की आवाज उन्होंने सुनी, इधर-उधर देखने के दौरान सड़क के किनारे बंद पड़े दुकान के बाहर फटे हुए कपड़े में एक नवजात को लपेटा हुआ लावारिस अवस्था में उन्होंने देखा, आसपास से कुछ कुत्ते भी घूम रहे थे।
तत्काल उन्होंने बच्चे को लाकर अपने घर अपनी पत्नी गुड़िया देवी को सौंपा, बात धीरे-धीरे काफी तेजी से फैल गई और पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया, गुड़िया देवी के घर बच्चे को देखने वालों की तादाद जुट गई लोगों के मुताबिक 15 से 16 घंटा पहले बच्चे का जन्म लोगों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है, नवजात लड़का काफी स्वस्थ है, लावारिस अवस्था में नवजात मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय चौकीदार के माध्यम से थाने को सूचना दी गई।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चौकीदार के माध्यम से एक नवजात शिशु बरामद होने की सूचना मिली थी, जिसकी सूचना इनके द्वारा चाइल्ड हेल्प सेंटर को दी गई, जहां से मौके पर पहुंचे काउंसलर प्रतिमा कुमारी एवं चाइल्ड हेल्प सेंटर के टीम मेंबर जितेंद्र कुमार एवं कृष्ण कांत मिश्रा ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया और वहां से चैनपुर सीएचसी पहुंचकर बच्चे के स्वास्थ जांच करवाने के उपरांत उसे भभुआ लेकर चले गए हैं।