Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी वजह से उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में एक राज्यसभा सीट की मांग कर रही है। उन्होंने साफ किया कि यह दावा किसी दबाव के लिए नहीं, बल्कि पूर्व में किए गए वादे के आधार पर है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए मांझी ने कहा कि इन दोनों देशों में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान में पहले जहां हिंदुओं की आबादी करीब 7 प्रतिशत थी, वह अब घटकर लगभग 1 प्रतिशत रह गई है। वहीं बांग्लादेश में भी एक विशेष समुदाय को लगातार निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस विषय पर केंद्र सरकार से मांग की गई है और सरकार ने इस दिशा में पहल भी की है।
धार्मिक विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। चर्च के सामने हनुमान चालीसा पाठ के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान जरूरी है और किसी भी धार्मिक स्थल के प्रति असंवेदनशीलता गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि बजरंगबली कई समाजों के आराध्य देव हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी परंपरा के अनुसार उनकी पूजा करते हैं। चुनाव को लेकर मांझी ने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया है। हारने वाले लोग बेवजह आरोप लगा रहे हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के कई सदस्यों को राजनीति में स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी के सीमित सांसद होने के बावजूद उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया गया, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे।



