Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में बुधवार की दोपहर जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को विद्युत विभाग के मानव बल कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञापन में मानव बल के द्वारा बताया गया है, हम सभी आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारी मानव बल 13 वर्षों से 24 घंटे लगातार पावर सब स्टेशन पर पोल पर चढ़कर, 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइन ठीक करते हैं जिसके ऐवज में लाइनमैन को 9 हजार रुपए और ऑपरेटर को 12 हजार रुपए 30 दिन कार्य करवाकर 26 दिन का वेतन दिया जाता है, पूरे बिहार में लगभग 15 से 18 हजार कर्मचारी कार्य कर रहे हैं कार्य के दौरान 50 किलोमीटर में फैले हुए फीडर लाइन का मेंटेनेंस आदि करने में पैट्रोल आदि का खर्च भी मानव बल को जेब से वहन करना पड़ता है।
मानव बल का जीवन विद्युतीय कार्य करने के कारण हमेशा खतरे में रहता है कई मानव बल अपनी जान भी गवा चुके हैं जिसके एवज में मात्र 4 लाख रुपए मुआवजा मिलता है वह भी विभाग के प्रति मरने वाले के परिवार द्वारा विभाग के अधिकारी पर कोई दोष नहीं लगने पर मिलता है, और मरने के बावजूद बिजली विभाग कहता है कि मेरा कर्मचारी नहीं और एजेंसी कहता है कि मेरा कर्मचारी नहीं, 24 घंटा कार्य नहीं करने पर नौकरी से हटाने की धमकी मिलती है, मानव बल कर्मियों के द्वारा अपनी मुख्य मांगे रखी गई है कि, आउटसोर्सिंग से हटकर बिजली कंपनी में समायोजित करते हुए 25 से 30 हजार रुपए का वेतन दिया जाए।