Bihar: चैनपुर: प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया, धरना प्रदर्शन के दौरान बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में हो रही धांधली को लेकर आवाज उठाई, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सौंपे गए मांग पत्र में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी चैनपुर चांद कैमूर के जिलाध्यक्ष रंगलाल पासवान के द्वारा कुल 15 मांगे रखी गई है जिसमें मुख्य तौर पर भूमिहीनों को बसने के लिए 10-10 डिसमिल जमीन, बिना वैकल्पिक व्यवस्था भूमिहीन के घरों को ना उजाड़ने की मांग, सभी लाल कार्डधारी को जमीन पर दखल दिलाने की मांग, दुर्गावती जलाशय परियोजना का पानी जगदंहबा डैम में गिराए जाने की मांग।
सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद करने और पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 5 हजार रुपए प्रतिमाह देने की मांग, नल जल योजना का पानी सभी घरों में पहुंचाएं जाने की मांग सहित सभी रिक्त पदों पर आरक्षण के तहत बहाली सहित अन्य मांगों को रखी गई है, धरना समापन के बाद कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने मांग पत्रों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा एवं मांग पत्र पर कार्रवाई की मांग की गई है।