Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बेतिया एसपी डॉ0 शौर्य सुमन ने बताया की बलथर थाना अंतर्गत महिला हत्याकांड का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए इस मामले में पति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पति ने अपने एक नेपाल के सहयोगी के साथ मिलकर महिला की हत्या की। वहीं इस हत्याकांड का साक्षय मिटाने के आरोप में गिरफ्तार पति मुमताज गद्दी के दो भाई है, इमरान गद्दी और फरयाज गद्दी को भी गिरफ्तार किया गया है। वही फरार नेपाल के युवक की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि पति मुमताज गद्दी पहले से मादक पदार्थ की तस्करी करता था। उसके घर से लगभग 4 किलो मादक पदार्थ चरस भी बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी टीम का गठन हुआ था। इस केस को उद्वेदन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आपको बता दें की कल जिले के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पति ने बताया था कि वह शौचालय करने गया था और उसकी पत्नी पानी रखने गई थी। तभी कुछ अज्ञात लोग आए और उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी। उसी वक्त से पति का बयान पुलिस को संदिग्ध लग रहा था। इसके बाद बेतिया एसपी ने एक टीम गठित कर बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया और 12 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया।