Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आरोपित पति ने बताया कि कुर्था थाना के सुरा गांव की शोभा कुमारी से उसने प्रेम विवाह किया था शादी के बाद पत्नी शोभा की पुलिस में नौकरी लग गई, जिसके बाद वह एसएसबी के एक जवान धीरज से प्रेम करने लगी थी, इसके चलते संबंध में खटास आने लगी थी, कई बार एसएसबी जवान से दूरी बनाने को कहा गया मगर वह मानने को तैयार नहीं थी, होटल में पत्नी ही उसकी हत्या करना चाहती थी, हथियार की छीना झपटी में गोली चल गई जो शोभा को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताते चले कि पटना स्टेशन स्थित मीनाक्षी होटल से 20 अक्टूबर की दोपहर पुलिस ने 2022 बैच की महिला सिपाही शोभा कुमारी का शव बरामद किया था, कमरे से दो कट्टा व कारतूस भी मिले थे, गजेंद्र कुमार ने पटना पहुंचकर घटना से एक दिन पहले होटल बुक किया था, 20 अक्टूबर की सुबह उससे मिलने के लिए शोभा होटल में पहुंची थी, वह वर्तमान में भागलपुर बीएमपी में तैनात थी, प्रतिनियुक्ति पर पटना आई थी, होटल पहुंचने के बाद दोनों ने बाजार में जाकर मार्केटिंग की फिर लौटकर होटल पहुंचे कुछ समय बाद शोभा की हत्या कर गजेंद्र वहां से फरार हो गया था।
दोनो ने 7 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, 5 वर्ष तक दोनों हंसी-खुशी साथ रहे शोभा ने एक बच्ची को जन्म दिया, जो अभी चार साल की है, छठे साल में शोभा की बीएमपी में नौकरी हो गई, जिसके बाद वह सिपाही प्रशिक्षण में भाग लेने चली गई, शोभा का ससुराल आना कम हो गया पति से बातचीत कम हो गई यह दूरी बनने लगा, ट्रेनिंग पूरी भी नहीं हुई कि शोभा पर नौकरी छोड़ने का दबाव शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी सिपाही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।