Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए एक महिला शराब कारोबारी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 4 लोग शराब के नशे में थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत हाटा क आसपास क्षेत्र सहित यूपी से आने वाले मार्गो में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में हाजरा पुल के समीप वाहन जांच के दौरान सुरेंद्र कुमार उर्फ मुलायम राजभर पिता ओमप्रकाश राजभर एवं विनोद कुमार राजभर पिता बिरजू राजभर दोनों अवलेशपुर थाना रोहनिया यूपी के निवासी हैं।
रितिक कुमार पिता उमाशंकर सिंह ग्राम कटका करौली थाना कछवा मिर्जापुर जबकि ज्ञानचंद कुमार पिता रामअवतार ठाकुर ग्राम हरेन थाना चांद के निवासी का नाम शामिल है, ब्रेथ एनालाइजर मशीन से सभी के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच करवाए गया, वहां भी शराब पीने की पुष्टि हुई।
वहीं शराब बेचते हुए गिरफ्तार हुई महिला से संबंधित जानकारी देते हुए, चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गुप्त सूचना मिली थी, सतौना में एक महिला सकीना खातून पति साहद मियां के द्वारा शराब बेचने का कार्य किया जाता है, वर्तमान समय में भी शराब बेच रही है।
सूचना के आधार पर तत्काल गस्ती में मौजूद एएसआई पुष्कर कुमार देव को मौके पर भेजा गया पुलिस को देख थैला लेकर महिला सकीना खातून भागने लगी जिसे महिला पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ा गया, जांच के दौरान थैले में से 11पीस 8 पीएम का शराब बरामद किया गया जबकि 7 पीस ब्लू लाइम का देसी शराब बरामद हुआ, पूछताछ के दौरान शराब बेचने की बात महिला के द्वारा स्वीकार किया गया, गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।