Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- पहाड़ी प्रखंड अधौरा में जनजातीय संस्कृति के उत्सव का किया गया भव्य आयोजन
- आदिवासी आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास में भीषण चोरी, एक गिरफ्तार
दरअसल जसीडीह-झाझा-पटना रेल खंड के अपलाइन की 12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस झाझा स्टेशन पर खड़ी थी, बताया जा रहा है कि उक्त चारों युवक जसीडीह से ट्रेन पर सवार हुए थे, ट्रेन में परिवार के साथ यात्रा करने की महिला यात्री की सीट के बगल में बैठ गए, इसके बाद छेड़खानी की, परिवार के सदस्यों ने दानापुर आरपीएफ कंट्रोल नंबर पुलिस की सूचना दी, स्टेशन पर सभी युवक रेल लाइन में कूद गए इस दौरान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से पुष्कर कुमार का दोनों पैर कट गया जबकि तीन अन्य भाग निकले हालांकि रेल पुलिस इस घटना को सीट पर बैठने को ले विवाद बता रही है।
- इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
- दो दो बार एजेंट्री मांगने के विरोध पर चालक के साथ मारपीट दर्ज हुई FIR
अन्य यात्रियों के अनुसार जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए थे, परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला यात्री की सीट के बगल में बैठ गए और छेड़खानी की, कुछ यात्रियों ने भी सभी युवक के नशे में होने की बात बताई है, इस दौरान महिला यात्री दानापुर कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी, कंट्रोल से झाझा आरपीएफ घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की बात कही, जब ट्रेन झाझा स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ को बोगी के पास देख चारों युवक भागने लगे।
- राहुल गांधी व खरगे से मिले तेजस्वी, किया चुनावी रणनीति पर मंथन
- दानापुर राजद विधायक रीटा लाल यादव के घर एसटीएफ की छापेमारी
उसी समय दूसरी ओर से मेल लाइन से गाड़ी गुजर रही थी उसकी चपेट में एक युवक आ गया और उसके दोनों पैर कट गये, आरपीएफ इंस्पेक्टर भारत प्रसाद ने बताया कि सीट को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और युवक पुलिस को देख उलटी दिशा की ओर कूद गए जिसमे एक युवक का पैर कट गया, युवक के अल्कोहल पीने की जांच चिकित्सक से कराई जा रही है, वहीं घायल पुष्कर ने बताया कि वह गुटखा खाए हुए था खिड़की के बाहर थूकने गया इसी पर महिला यात्री छेड़खानी का झूठा आरोप लगा दी, इस दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई जिसमें ट्रेन के नीचे आ गया और यह घटना घट गई।