Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इलाज के दौरान महेश्वर दास की मौत हो गई क्लर्क की मौत के बाद उनके बेटे ने आरोप लगाया है कि प्रभा ने जहर देने के बाद पिता को आधे घंटे तक कमरे में बंद रखा फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है मृतक के पुत्र रविकांत कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उसने पिता को कॉल किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया बार-बार कॉल करने के बाद प्रभादेवी ने फोन उठाया और कहा कि उनके पिता को किसी ने जहर दे दिया है।
प्रभा ने जहर देने के बाद आधे घंटे तक मेरे पिता को कमरे में बंद रखा था, इसके बाद तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो वह पिता जी को अस्पताल लेकर पहुंची, अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद फरार हो गई, घटना की जानकारी अपने परिचित को फोन पर दी, जब तक हम लोग अस्पताल पहुंचे, तब तक महिला फरार हो चुकी थी, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक हेड क्लर्क महेश्वर दास सलैया थाना क्षेत्र के ईटकोहिया गांव के निवासी थे वर्तमान में वह नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर में रहते थे मौत के बाद इसकी सूचना गया पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलने के बाद गया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।