Bihar, Kaimur (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजांव में आपसी रंजिश को लेकर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद इलाज के उपरांत पीड़िता द्वारा चैनपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़िता उषा देवी, पति रामचंद्र बिंद, निवासी ग्राम करजांव ने अपने आवेदन में बताया है कि 14 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर में मौजूद थी। इसी दौरान गांव के ही पड़ोसी रामचंद्र बिंद, उनका पुत्र हरीहर बिंद और उनकी पत्नी कौशल्या देवी गाली-गलौज करते हुए उसके घर में घुस आए। आरोप है कि तीनों के हाथ में लोहे का रॉड था और उन्होंने उषा देवी के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल महिला को किसी तरह बचाया। इसके बाद परिजनों के सहयोग से उषा देवी चैनपुर थाना पहुंची, जहां से पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में इलाज के बाद पीड़िता ने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



