Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चालक का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया एवं कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन और टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा घटना स्थल की भी विस्तारपूर्वक जांच की जा रही है। पुलिस घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ देर रात करीब 11:00 बजे नीमा रंग इलाके से अपने घर, शहर के एक मोहल्ला में आ रही थी जैसे ही वे तीनों खैरा मोड़ के पास पहुंचे इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार टाउन थाना के प्राइवेट ड्राइवर अमलेंदु अपने दो साथियों के साथ आया और अचानक तीनों को रुकवा लिया और स्कूटी का चाभी छीन लिया।
उसके बाद बत्तमीजी करते हुए गंदी- गंदी कमेंट करने लगा। जब वे लोग पैदल अपने घर की ओर जाने लगे तो चालक अमलेंदु के द्वारा कुछ दूर पीछा भी किया गया। तभी हल्ला करने पर मोहल्ले के अन्य लोग पहुंच गए, इस दौरान दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि मोहल्ले वासियों के द्वारा शराब के नशे में धुत आरोपित अमलेंदु को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। तीन युवकों द्वारा महिला के साथ छेड़खानी किया गया है। तीन लोगों पर नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। एक कि गिरफ्तारी हुई है। घटना में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।