Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि महिला दुखी साव प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत गया शहर के भुसंडा मोहल्ला की रहने वाली महिला शिक्षिका विनीता कुमारी 35 वर्षीय पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पार हो रही थी सूचना के बाद माल गाड़ी खुल गई और ट्रेन खुले के वक्त चक्का से ब्रेक छूटने पर झटका पैदा हुआ जिस के झटके से महिला चोट खाकर पटरी के बीच चिल्लाते हुए गिर गई जिसके पास शिक्षिका सूझबूझ का परिचय देते हुए पटरी के बीच स्लीपर पर चुपचाप लेटी रही जिसके बाद मालगाड़ी के एक के बाद एक 30 डिब्बे गुजर गए इसी बीच लोग ड्राइवर को ट्रेन रोकने के लिए चिल्लाते रहे जब महिला के ऊपर से ट्रेन पार हो गई तब जाकर ट्रेन कुछ समय के लिए रुकी और फिर चलते बनी।
महिला का सिर पर चोट लगने से खून बह रहा था जिससे वह काफी भयभीत हो गई थी और मुंह से आवाज भी नहीं आ रही थी, तत्काल समाजसेवियों के द्वारा एंबुलेंस को बुलाया गया और जहां महिला प्राथमिक उपचार के दौरान भयभीत होकर भी बेहोश जा रही थी लोगो के द्वारा महिला के स्वजनों को सूचना दी गई जिसके बाद अस्पताल पहुंचे स्वजन महिला को घर ले गए इस घटना को देखते हुए यह कहावत फिट बैठती है, “जाको राखे साईयां मार सके ना कोई।“