Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उनके द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि उनके पति ट्रक चालक हैं। जिनका पंजाब नेशनल बैंक शाखा रायपुर चोर जिला रोहतास में खाता है। जिनका एटीएम उनकी पत्नी शबाना के पास रहता है। बीते 19 जुलाई को वह जीटी रोड के दक्षिणी सर्विस लेन में अवस्थित डायमंड होटल के बगल में संचालित कंप्यूटर दुकान में गयी और बोली कि एक हजार रुपये की निकासी करनी है। जिसके बाद संचालक के द्वारा एटीएम कार्ड मांगा गया। गुप्त कोड पूछकर एक हजार रुपये निकाल कर दे दिया।
इसी दौरान धोखे से एटीएम कार्ड बदल दिया। जब मैं घर गयी तो एटीएम कार्ड दूसरा देखकर दंग रह गयी। जिसके बाद फौरन उक्त दुकान में गयी। जहां पहले वाले व्यक्ति की जगह उसका भाई बैठा था। उसने भाई को फोन किया तो जवाब मिला कि यहां धोखाधड़ी नहीं होती है। एटीएम कार्ड दूसरी जगह बदला गया होगा। संचालक द्वारा पति के खाते से 39652 रुपये की निकासी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।