Wednesday, April 30, 2025
Homeचैनपुरमहासप्तमी को देर रात तक चलती रही पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

महासप्तमी को देर रात तक चलती रही पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में महा सप्तमी के देर रात तक कई स्थल पर पूजा अर्चना के उपरांत मां भगवती का पट खुला जिसके उपरांत दर्शन पूजन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ज्यादातर इलाके ग्रामीण क्षेत्र हैं इन क्षेत्रों में इस वर्ष नए स्वरूप में मां की पूजा-अर्चना के लिए पंडाल का निर्माण एवं सजावट देखी गई पूर्व के दिनों में बड़े-बड़े पंडाल बनाने के बाद लाइटिंग की व्यवस्था होती थी, मगर इस वर्ष ज्यादातर पंचायतों में रंग बिरंगी लाइटों से पंडाल का स्वरूप दिया गया है, जो शाम होते ही जगमगा उठा सप्तमी एवं अष्टमी तिथि को दर्शन पूजन करने के लिए लोगों की लगातार भीड़ जुटी रही, वही अष्टमी की शाम तेज बारिश से मिली का मजा किरकिरा हो गया।

वही नगर पंचायत हाटा में नवमी एवं दसवीं की तिथि को आसपास के सैकड़ों गांव के लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं इन दो तिथियों को काफी भीड़ जुटती है, जिससे लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी काफी जोर-शोर से तैयारियां होती है, जगह-जगह काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहती है।

jama-khan-advertisment

वहीं सप्तमी एवं अष्टमी की तिथि को चैनपुर अंचलाधिकारी पंडालों में घूम कर निरीक्षण करते दिखे एवं पूजा समिति के कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया सप्तमी कि रात सभी स्थलों पर घूम कर इनके द्वारा पंडालों का निरीक्षण किया गया सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जायजा लिया गया, जिसमें सभी कुछ बेहतर पाया गया।

हालांकि सप्तमी की तिथि को अधिक भीड़ नहीं थी अष्टमी की तिथि को भी पूरा दिन दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा, नवमी के तिथि के लिए पुलिस बल की और अधिक तैनाती रहेगी, जगह-जगह मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं, इसके साथ ही लगातार क्षेत्र में गस्ती भी की जा रही है ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके।
इस वर्ष हाटा नगर पंचायत में कुल 4 स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गई है इसके अलावा अन्य प्रमुख स्थल जैसे करजी, करजांव, खरीगांवा, चैनपुर, बिऊर मानपुर, सिकंदरपुर, सिरबीट सहित अन्य स्थल पर भी मूर्ति की स्थापना हुई है, वहां भी पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments