Sunday, April 13, 2025
Homeचैनपुरमहाशिवरात्रि पर शिव भक्तों में दिखा विशेष उत्साह, भक्ति में सराबोर हुए...

महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों में दिखा विशेष उत्साह, भक्ति में सराबोर हुए श्रद्धालु

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में बुधवार महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों में विशेष उत्साह दिखा, सूर्योदय के साथ ही मंदिरों में भारी तादाद में शिव भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, महिला बच्चे बुजुर्ग नौजवान हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्ति में सराबोर दिखे। चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में शिव मंदिरों को सजाया गया, जहां सुबह के पहर से ही श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। नगर पंचायत हाटा के पोखरा के समीप शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का अभिषेक के साथ ही स्थानीय समाजसेवी अनिल पटवा, दिलीप पटवा एवं उनके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा शाम के पहर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही शिव नगरी अमांव में श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव की पूजा अर्चना के लिए एवं जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में कांवरियों के द्वारा वाराणसी रामनगर से गंगाजल को पैदल यात्रा करते हुए लेकर पहुंच गया और ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सूर्योदय तक लगातार भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया है, आपको बता दें अमांव में श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव के प्रति श्रद्धालुओं की विशेष आस्था है लोगों के बीच मान्यता है कि भगवान श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव की शरण में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

NS News

वहीं चैनपुर थाना, खरिगांवा मदुरना एंव अमांव में स्थित शिव मंदिरों में बीते 16 वर्षों से प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करने वाले शिव भक्त मनोज कुमार शांड्डयाल के द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न किया गया, जहां पूजा अर्चना में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद एवं चैनपुर चांद सर्किल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शामिल हुए हैं।

NS News

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments