Homeपटनामहाराष्ट्र जैसा राजद करेगी खेला 10 दिनों में CM होंगे तेजस्वी, संतोष...

महाराष्ट्र जैसा राजद करेगी खेला 10 दिनों में CM होंगे तेजस्वी, संतोष मांझी

Bihar: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा कि महाराष्ट्र के जैसे ही राजद भी खेला कर रही है 5-10 दिन में खेला होगा और ये खेला राजद करेगा तेजस्वी यादव 10 दिनों में मुख्यमंत्री बनेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचलित है इसलिए अपने विधायकों से मिल रहे हैं ढाई सालों में किसी से नहीं मिले और अब फोन करके बुला-बुलाकर सभी सांसद और विधायकों से मिल रहे हैं इससे लगता है कि एक अल्टीमेटम आ चुका है उस अल्टीमेटम से वो विचलित हो गए हैं कि उनकी कुर्सी जाने वाली है इसलिए अब जरूर कुछ कर सकते हैं विधानसभा भंग भी कर सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता अब एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी है अगर वहां हरी झंडी मिलती तो अब तक चले जाते एनडीए 2024 में अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम है, नीतीश कुमार का युग खत्म हो चुका हैजिस कमिटमेंट के साथ यह गठबंधन हुआ था कि तेजस्वी यादव को कुछ दिनों के बाद मुख्यमंत्री बना देना है उस कमिटमेंट पर नीतीश कुमार खरे नहीं उतर रहे हैं उनको कुर्सी प्यारी है।

राजद की तरफ से पूरा प्रेशर दिया जा रहा है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाने की नहीं तो वह पार्टी तोड़ देंगे और नीतीश कुमार के द्वारा अपने सभी सांसदों और विधायकों को समझाया जा रहा है कि वह उनके साथ रहे, सारी बातें संतोष मांझी ने सोमवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर कही, संतोष मांझी डोमसाइल नीति रद्द करने खिलाफ धरने में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने छात्रों के समर्थन में बात करते हुए कहा कि मैं यही चाहता हूं कि बिहार युवा बेरोजगारों ने मौका मिलना चाहिए डिप्टी सीएम ने कहा था कि वह 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे पर अब बिहार में सरकार ने जिस तरह से बदलाव किया है बाहर के लोग भी आकर शिक्षक अभ्यर्थी के रूप में फॉर्म भर सकते हैं यह गलत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments