Tuesday, April 29, 2025
Homeचांदमहादेव मंदिर में नंदी महाराज की जल पीने की खबर से उमड़ी...

महादेव मंदिर में नंदी महाराज की जल पीने की खबर से उमड़ी भीड़, सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने नंदी महाराज को पिलाया जल

Bihar: चाँद प्रखंड के पतेश्वर गांव में कैमूर पहाड़ी पर स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में नंदी महाराज की मूर्ति के द्वारा जल पीने की खबर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने महादेव मंदिर में जाकर नंदी महाराज को जल पिलाया, कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक पातालेश्वर महादेव जी की ख्याति दूर-दूर तक है इनके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं ऐसा माना जाता है कि इनसे मन से मांगी मुरादे पूरी होती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The news of Nandi Maharaj’s idol drinking water in the Pataleshwar Mahadev temple located on Kaimur hill in Pateshwar village of Chand block caused a crowd of devotees, hundreds of Shiva devotees went to Mahadev temple and gave water to Nandi Maharaj, on Kaimur hill. The fame of the ancient historical Pataleshwar Mahadev ji is far and wide, devotees come from far and wide to see him, it is believed that his wishes are fulfilled.

नंदी महाराज को जल पिलाने पहुंचे श्रद्धालु

महादेव की पूजा आराधना करने के बाद शिवभक्तों ने नंदी महाराज को जल पिलाने का प्रयास किया, इनकी श्रद्धा, आस्था एवं भावपूर्ण से जल पिलाने के प्रयास को देखने के बाद चमत्कार हो गया देखते ही देखते शिवभक्तों द्वारा नंदी महाराज को जल पिलाया जाने लगा, धीरे-धीरे इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई, खबर मिलते ही मंदिर के सामने भारी भीड़ उमड़ पड़ी नंदी महाराज को जल पिलाने के लिए होड़ लग गई।

बताया जा रहा है कि पातालेश्वर महादेव मंदिर काफी पुराना है ऐतिहासिक पातालेश्वर मंदिर के बगल में मां चंडिका की प्रतिमा पहाड़ियों पर हजारों की संख्या में देवी देवता के प्रतिमा एवं ऐतिहासिक मंदिर का ढांचा बता रहा है कि यह स्थल हिंदुओं का धार्मिक स्थल के लिए रहा होगा, वही ऐतिहासिक पातालेश्वर महादेव का उल्लेख 1810 ई. में महान यात्री बुकनैन ने भी अपनी पुस्तक के भाग 1 में मंदिर का उल्लेख किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments