Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तस्करों की गिरफ्तारी रविवार की देर शाम पीपरपाती घाट के समीप से हुई, इस संबंध में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सहोदरा थाना क्षेत्र के राजपुर लाल कोठी निवासी मनोज कुमार कुशवाहा, सहोदरा भिखना ठोरी के मनोज साह, पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा बाजार निवासी जितेंद्र प्रसाद तथा नेपाल के परसा जिला अंतर्गत ठोरी निवासी जयनारायण खवास एवं दीपक अर्याल को गिरफ्तार किया गया पुलिस सूत्रों के अनुसार महात्मा बुद्ध की प्राचीन मूर्ति नेपाल काठमांडू से लाई गई थी जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने की साजिश थी।
बताया कि मनोज कुमार कुशवाहा के खिलाफ पूर्व में भी सहोदरा थाने में मूर्ति तस्करी का मामला दर्ज है, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मूर्ति तस्कर एक मूर्ति को लेकर सीमा पार करने वाले हैं जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन एवं मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह, तकनीकी सेल के प्रभारी राजीव कुमार रजक एवं तकनीकी सेल के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई जिसने छापेमारी करते हुए पांचो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।