Homeबिहारमहागठबंधन सरकार की अंसवेदन शीलता के कारण बिहार में जंगलराज 2.0 चरम...

महागठबंधन सरकार की अंसवेदन शीलता के कारण बिहार में जंगलराज 2.0 चरम पर

Bihar: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर कहा कि आज से ठीक एक साल पहले नीतीश कुमार बिहारवासियों के जनादेश का अपमान करते हुए सत्ता की लालच में राजद और कांग्रेस की बैसाखी के सहारे सूबे की सत्ता पर काबिज हुए थे, जिस कांग्रेस के खिलाफ जेपी के साथ आंदोलन किया, जिस आंदोलन से नीतीश कुमार ने राजनीति का ककहरा सीखा है आज उसी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

आगे उन्होंने कहा कि कभी बिहार से लालू यादव के जंगलराज के खात्मे का प्रण करने वाले नीतीश कुमार आज उन्हीं की पार्टी के साथ खड़े हैं, परिवारवादी और अवसरवादी पार्टियों का मेल किसी राज्य के विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा होता है और आज बिहार उसी दौर में है, आज महागठबंधन सरकार की अंसवेदन शीलता के कारण बिहार में जंगलराज 2.0 अपने चरम पर है, सुबह का हर अखबार हत्या, लूट, डकैती, अपहरण की खबरों से भरा मिलता है रोजगार मांग रहे युवाओं पर और बिजली मांग रही आम जनता पर पुलिसिया लाठी का जोर दिखाया जा रहा है।

वही तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले हस्ताक्षर से 10 लाख सरकारी नौकरी वाले कलम की स्याही सूख गई है, बालू और शराब माफिया अपने पूरे रंग में हैं, शराबबंदी वाले बिहार के छपरा और मोतिहारी में जहरीली शराब से सैकड़ों मौतों का तांडव पूरे देश ने देखा, पीएफआई जैसी राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक ताकतों के हौसले बुलंद हैं वही राजद के मंत्री और नेता लगातार राम चरित मानस और सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।

हमेशा कुर्सी पर बैठे रहने की महत्वकांक्षा की चरम सीमा पार कर चुके नीतीश कुमार बिहार की 12 करोड़ जनता का भविष्य दांव पर लगा कर राजनीतिक यात्राओं में व्यस्त हैं, सीएम नीतीश कुमार आप स्वयं विचार करें कि विगत एक वर्षों में आपने बिहार का क्या हाल किया है शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था के हर मोर्चे पर आपकी सरकार फेल साबित हुई है, पल्टासन ओलंपिक का कोई खेल होता, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वर्ण पदक पाते।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments