Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय जनता दल नवादा, औरंगाबाद, बक्सर, मुंगेर, जमुई, गया, बांका,पाटलिपुत्र, जहानाबाद के साथ ही वाल्मीकि नगर सीट पर चुनाव लड़ेगा। इन 10 सीटों के अलावा वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर में भी राजद के उम्मीदवार होंगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”78″ order=”desc”]
वही राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख सहयोगी कांग्रेस को किशनगंज,कटिहार,भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना, सासाराम के साथ ही महाराजगंज की सीट भी दी है। भाकपा माले आरा, करकट और नालंदा में चुनाव लड़ेंगे जबकि सीपीआई बेगूसराय और सीपीएम खगड़िया सीट पर चुनाव लड़ेगी। मुकेश साहनी से जुड़े सवाल पर मनोज झा ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा गठबंधन पार्टियों के साथ होता है ना की व्यक्तिगत। वही पप्पू यादव से जुड़े सवाल का जवाब भी देने से बचते नजर आए।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”112″ order=”desc”]