Homeकैमूरमहागठबंधन में फूट: चैनपुर सीट पर दो-दो दावेदार, सियासत में मचा घमासान

महागठबंधन में फूट: चैनपुर सीट पर दो-दो दावेदार, सियासत में मचा घमासान

चैनपुर सीट पर महागठबंधन में फूट: राजद और वीआईपी दोनों के प्रत्याशी मैदान में, सियासत में घमासान

कैमूर (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे निर्णायक दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे सियासी समीकरण भी उलझते जा रहे हैं। महागठबंधन में दरार अब खुलकर सामने आने लगी है। कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन के दो घटक दलों — राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) — के प्रत्याशियों ने एक ही सीट से नामांकन कर राजनीति का पारा चढ़ा दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजद के बृज किशोर बिंद

राजद के बृज किशोर बिंद और वीआईपी के बाल गोविंद बिंद — दोनों ने खुद को महागठबंधन का अधिकृत उम्मीदवार बताया है। दोनों नेताओं ने पूरे जोश के साथ नामांकन दाखिल किया और कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया। अब दोनों ही अपने-अपने दलों के शीर्ष नेतृत्व से सिंबल (चिह्न) मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

इस घटनाक्रम ने चैनपुर की सियासत को गर्मा दिया है। समर्थक गुटों में बंट गए हैं और पूरे विधानसभा क्षेत्र में चर्चा छिड़ी है कि आखिर महागठबंधन की ओर से “असली उम्मीदवार” कौन होगा। 23 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, और इसी दिन तय होगा कि किसका नाम पर्चे से हटेगा और कौन मैदान में रहेगा।

एनडीए और बसपा की नजरें भी टिकीं
इधर, एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री मोहम्मद जमा खान चुनावी मैदान में हैं, जो इस सीट पर पहले से मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने धीरज सिंह को टिकट दिया है, जिनका चैनपुर क्षेत्र में गहरा जनाधार माना जाता है। ऐसे में अगर महागठबंधन में मतों का बंटवारा हुआ, तो इसका सीधा फायदा एनडीए या बसपा को मिल सकता है।

गठबंधन समर्थक असमंजस में
महागठबंधन के समर्थक अब असमंजस में हैं — एक ओर राजद का पुराना जनाधार, तो दूसरी ओर वीआईपी का बिंद समाज पर प्रभाव। दोनों प्रत्याशियों के एक ही मंच से दावे ने समीकरण गड़बड़ा दिए हैं। जनता भी यह जानने को उत्सुक है कि आखिर कौन बनेगा गठबंधन का “असली उम्मीदवार”।

अब सारी निगाहें 23 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब नाम वापसी के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी। फिलहाल चैनपुर की सियासत में फूट और फुलझड़ियों दोनों की चर्चा जोरों पर है — और यह सीट प्रदेश की सबसे हाई-वोल्टेज सीट बन चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments