Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार महागठबंधन के विभिन्न पार्टियों के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया गया केंद्र सरकार की गलत नीतियों से समाज में फैल रहे भ्रष्टाचार की बात बताते हुए लोगों के बीच कई बातें बताई गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं के द्वारा कहां गया केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार, अराजकता, कदाचार एवं जुमलेबाजी से पूरे देश की जनता परेशान है, किसानों के ऊपर एवं छात्रों पर ज़ुल्म के विरोध में एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना और प्रदर्शन सभी प्रखंड मुख्यालय पर किया गया है, केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों देश के उद्योगपतियों के हाथों देश को बेच चुकी है, रेलवे हवाई जहाज निगम निकाय आदि का निजीकरण किया जा रहा है किसानों के जमीन हड़प कर उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है सहित कई आरोप महागठबंधन के नेताओं के द्वारा लगाया गया।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह पटेल द्वारा एवं संचालन राजद नेता नसीम अहमद के द्वारा किया गया मौके पर वक्ताओं में कांग्रेस के राजकेश्वर त्रिपाठी, राजद नेता भोला सिंह यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, त्रिलोकी प्रसाद बिंद, रिंकी देवी, भूरा बिंद, वामपंथी नेता बब्बन सिंह सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बसपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई बैठक
कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के चैनपुर बाजार में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अयोध्या राम को द्वारा किया गया जबकि संचालन रमेश राम के द्वारा किया गया है, जबकि मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी आनंद कुमार दिनकर रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के मंत्री अरुण खरवार रहे।
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए जिला प्रभारी आनंद कुमार दिनकर के द्वारा बताया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना एवं प्रखंड कमेटी पंचायत कमेटी की मजबूती एवं राजगीर में प्रशिक्षण शिविर को लेकर की गई है, सर्वसम्मति से चैनपुर प्रखंड के अध्यक्ष का भी चुनाव किया गया है, मौके पर बसपा के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।