Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल रामगढ़ से राजद विधायक सुधाकर सिंह के मंत्री बनने के चर्चा राजधानी तक है स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर पटना में राबड़ी आवास पर संभावित मंत्रियों की बैठक में रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह का बुलावा आते ही पटाखे और आतिशबाजी शुरू हो गई खुशी मनाई जा रही है, 16 अगस्त को रामगढ़ से काफी संख्या में लोगों के पटना पहुंचने की भी बात बताई जा रही है।
दरअसल 1985 के बाद रामगढ़ विधानसभा में एक छात्र राजद नेता जगदानंद सिंह के रूप में प्राप्त हुआ था उन्होंने लगातार 19 वर्ष तक बिहार राजनीति में कैबिनेट मंत्री पद को सुशोभित किया जिन्हें बिजुरिया बाबा की उपाधि भी मिली उसके पास सरकार बदल गई पुनः जगदानंद सिंह सांसद के रूप में बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए इतनी लंबी राजनीति पारी के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन जगदानंद सिंह डिगे नहीं, दूसरे दल पार्टी के सरकार बनने के कारण 17 वर्षों तक रामगढ़ मंत्री पद से वंचित रहा।
जिसकी कमी रामगढ़ को खलती रही लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ अब रामगढ़ से राजद विधायक सुधाकर सिंह का मंत्री बनना तय है, कल तक जो लोग संभावित राज्य मंत्रियों के सूची से अनभिज्ञ थे उन्हें अचानक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर सुधाकर सिंह के बुलावे आने पर सोचने लगे, अग्रिम पंक्ति में रामगढ़ की विधायक के संभावित मंत्रियों के रूप में होने से रामगढ़ में चर्चाओं का बाजार गर्म है, मंत्री भी कैबिनेट दो दो विभाग मिलने की संभावना को भी ख़ारिज नहीं किया जा सकता है हालांकि अभी तक सुधाकर सिंह ने कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझा है लेकिन उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।