Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तत्काल पुलिस के द्वारा शहर की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गई जिसमें मिस्कौट मोहल्ला निवासी शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से लथपथ कपड़ा भी बरामद किया है बताया जा रहा है कि शिवम ने आयुष से रुपए लिए थे उस रुपए को लेकर दोनों विवाद हुआ था उधार दिए रुपए मांगने से नाराज शिवम रविवार की दोपहर अपने साथियों के साथ द्वार देवी चौक पहुंचा और वहीं से चाय की दुकान से वापस लौट रहे आयुष पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिवम की गिरफ्तारी के बाद मौके से फरार चार अन्य के नामों को गोपनीय रखते हुए सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, पुलिस घटनास्थल से वही जब्त चाकू, आरोपित के खून सने कपड़े को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की तैयारी शुरू कर दी है, घटना के बाद शहर के प्रधान पथ में दहशत की स्थिति है, लोगों ने साफ कहा कि अब शहर में अपराध धीरे-धीरे बेलगाम होने लगा है पुलिस चाहकर भी इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है।