Homeचैनपुरमहज 4 डिसमिल जमीन खरीद लेने से नाराज, लोगों ने एक युवक...

महज 4 डिसमिल जमीन खरीद लेने से नाराज, लोगों ने एक युवक की कर दी गला रेतकर निर्मम हत्या

Angry over buying just 4 decimils of land, people brutally murdered a young man by slitting his throat

रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते परिजन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबिट में महज 4 डिसमिल भूमि के विवाद को लेकर एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई जिसका शव गुरुवार कि सुबह धान के खेत में पाया गया। मृतक युवक की पहचान ग्राम सिरबिट के निवासी स्वर्गीय आफताब खान के 25 वर्षीय पुत्र सैय्यर खान के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना पर मौके पर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी चैनपुर थाना टीम के साथ पहुंची, जहां जांच पड़ताल एवं अन्य पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा भूमि विवाद को लेकर हत्या करने की बात कहते चैनपुर हुए थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

दिए गए आवेदन में मृतक के भाई फहिम खान पिता आफताब खान ग्राम सिरबिट के निवासी के द्वारा बताया गया है कि 22 सितंबर की रात 9 बजे के करीब इनका भाई सैय्यर खान घर के बगल में ही स्थित बैठका में सोने के लिए चला गया था, 23 सितंबर की सुबह ग्रामीणों से यह जानकारी मिली कि इनके भाई की लाश दलान से पश्चिम 200 मीटर की दूरी पर सजाऊ खान के मकान के बगल में स्थित खेत में धारदार हथियार से काटकर फेका हुआ है।

इस घटना की सूचना तत्काल सभी लोग मौके पर पहुंचे जहां यह लोग देखे कि इनके भाई सैय्यर खान का गला किसी धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई है। मृतक के भाई के द्वारा दिए गए आवेदन में गांव के ही 4 से 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि लगभग 10 दिन पहले इनके सामने ही उक्त लोगों के द्वारा इनके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके 10 दिन के बाद यह घटना घटित हुई है।

उक्त पूरा मामला भूमि विवाद से संबंधित है दिए गए आवेदन में चार लोगों को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। परिजनों के मुताबिक मृतक सैय्यर खान अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे, जिनका अभी विवाह नहीं हुआ था, बताया जा रहा है, कि 3 बड़े भाई अन्य राज्य में रहकर जीवन यापन के लिए किसी निजी कंपनी में नौकरी करने का कार्य करते हैं, गांव पर रहकर फहिम खान एवं सैय्यर खान के द्वारा खेती-बाड़ी का कार्य संभाला जाता था।

इसी जमीन को लेकर था विवाद जिस वजह से की गई हत्या.
इसी जमीन को लेकर था विवाद जिस वजह से की गई हत्या.

वहीं इस घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए मृतक की भाभी शहनाज खातून के द्वारा बताया गया कि रात 9 बजे के करीब इनके देवर वाराणसी से लोटे थे ज्यादा थके रहने के कारण उनके द्वारा खाना भी नहीं खाया गया और सोने चले गए। इस घटना को लेकर पूरी जानकारी देते हुए मृतक की भाभी के द्वारा बताया गया कि लगभग 7 वर्ष पहले श्रीराम पाल नाम के एक व्यक्ति से कुछ जमीन इनके द्वारा खरीदी गई थी, जो जमीन शौकत खान नाम के व्यक्ति के पास रेहन में थी।

जमीन खरीदते समय श्रीराम पाल से जमीन से संबंधित सभी जानकारियां ली गई थी, जिसमें उनके द्वारा स्पष्ट बताया गया था कि जमीन शौकत खान के पास रेहान है ना की बिक्री की गई है, जिसके बाद इनके द्वारा जमीन खरीद ली गई बाद में शौकत खान के द्वारा दरवाजे पर आकर के जमीन क्यों खरीदी गई, इससे संबंधित डराया धमकाया, जान से मारने की धमकी दी गयी।

उस दिन के बाद से जब भी शौकत खान दरवाजे पर से गुजरते थे तो लगातार जान से मारने की धमकी देते आ रहे थे। जिसके बाद यह मामला न्यायालय में चला गया 7 वर्षों तक लगातार केस चलने के बाद फैसला इनके पक्ष में आया, 7 माह पहले उस जमीन की घेराबंदी करावाई गई, उस जमीन में ही अल्वेस्टर डालकर छोटा सा झोपड़ी नुमा तैयार कर इनके देवर उसी में एक चौकी लगाकर सोते थे, घटना वाली रात भी इनके देवर वही सोने गए थे। जिनका गुरुवार की सुबह खेत में शव बरामद हुआ है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया गया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची, शव धान के खेत में पड़ा था, गला रेत कर हत्या की गई है, मृतक युवक की पहचान सैय्यर खान के रूप में की गई है मामले से संबंधित परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद का मामला है, जिसे लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments