Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में मंगलवार की रात तेज रफ्तार में पशु लदा कंटेनर एक घर से टकरा गया, इस दुर्घटना में घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, अचानक हुए इस हादसे के बाद स्थानिक ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात चैनपुर की तरफ से खरिगांवा करजी होते हुए एक कंटेनर जा रही थी, कंटेनर करजी गांव में सड़क किनारे एक घर से टकरा गई दुर्घटना के बाद स्थानिक ग्रामीण की भीड़ जुट गई और लोगों के द्वारा कंटेनर को घेर लिया गया इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा कंटेनर को जब्त करते हुए चैनपुर थाना लाया गया एवं मौके पर से दो पशू तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार तस्करों में परवेश यादव पिता स्वर्गीय सुखी यादव थाना पिपरा पलामू झारखंड के निवासी, जबकि दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद हाशिम खान पिता एनूद्दीन खान शेरघाटी थाना आमस जिला गया के रूप में हुई है, जिस कंटेनर से दुर्घटना हुई है उक्त कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर BR24 GC 5297 है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]
मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया पशुओं से लदा एक कंटेनर करजी गांव में एक घर की दीवार से टकरा गई थी, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा कंटेनर को जब्त कर लिया गया, परवेश यादव एवं मोहम्मद हाशिम खान नाम के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जब्त किए गए कंटेनर में 40 बछड़े हैं, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है जिसके बाद सभी पशुओं को जिम्मेंनामे पर सौंप दिया जाएगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”62″ order=”desc”]
वहीं पशु तस्करी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के पीछे उस्मान कोटी की तरफ जाने वाले मार्ग में अवैध पशुओं की खरीद बिक्री लगातार लंबे समय से चली आ रही है, प्रतिदिन कंटेनर में भरकर वहां से पशुओं की तस्करी की जाती है, और यह सारा कारोबार निरंतर चल रहा है, बिना किसी रोक-टोक, ग्रामीणों के मुताबिक पशु तस्करी का पूरा खेल स्थानीय प्रशासन के सांठगांठ से चलता है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]