Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलिक सराय के निवासी एक युवक जो बाइक से अपने भाई के पास मलिक सराय से गया जा रहा था, उक्त युवक की बाइक सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम टेड़हवा मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल युवक की पहचान मलिक सराय के निवासी अनुग्रह नारायण सिंह के पुत्र वीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार कि सुबह वीर बहादुर सिंह बाइक से गया जाने के लिए निकले थे, जाने के क्रम में सोनहन थाना क्षेत्र के टेड़हवा मोड़ के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, युवक के दाहिने पैर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है, स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां युवक का इलाज चल रहा है।
शराब बिक्री के मामले में आरोपित रहे युवक को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार कारोबारी भुलई बिंद पिता बिरजू बिंद बताएं गए हैं।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गिरफ्तार आरोपित के ऊपर पुर्व से शराब तस्करी एवं बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज है इसके साथ ही न्यायालय द्वारा वारंट जारी है, उस आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है, चैनपुर थाना लाने के उपरांत मेडिकल जांच करवाते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।