Bihar: बिहार कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मलिक सराय में कृषि विभाग के द्वारा किसान श्री सम्मान से सम्मानित किसान के खेतों में सबौर श्री धान की बुवाई करवाई गई है, जिसकी शुरुआत कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा अपने हाथों से बुवाई करते हुए की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कृषि विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सबौर श्री धान के बिचडे़ महज 18 दिनों में तैयार हो जाते हैं, जबकि 135 से 140 दिनों में पूरी फसल तैयार हो जाती है, जिस का उत्पादन भी बहुत अच्छा है, मलिक सराय के किसान श्री से सम्मानित किसान गुड्डू सिंह एवं अनिल सिंह के यहां सबौर धान की बुवाई कृषि विभाग के माध्यम से करवाई गई जहां विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा धान की बुवाई अपने हाथों से कर अन्य किसानों को सबौर श्री धान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया है।
डीएम सावन कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सबौर श्री धान के बीज उन्नत किस्म के हैं इससे अच्छे उत्पादन प्राप्त होते हैं और कम समय में प्राप्त होते हैं, ज्यादा उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है, किसानों से अपील करते हुए कैमूर डीएम के द्वारा कहा गया किसान बंधु सबौर श्री धान के बीजों का उपयोग करें और अच्छी फसल प्राप्त करें, खेतों में कम उर्वरक का उपयोग करें ऑर्गेनिक खेती पर विशेष बल दे वर्तमान समय में ऑर्गेनिक खेती से उगाए गए फसल की बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है सहित कई बातें बताई गई।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, सहायक निर्देशक प्रक्षेत्र शिवकुमार, चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, चैनपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संदीप मौर्य, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर पांडे भगवानपुर एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक चैनपुर मनीष कुमार मौजूद रहे।