Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलिक सराय के निवासी एक छात्रा द्वारा थाने में पहुंचकर चैनपुर में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक के ऊपर 10 हजार रुपए गमन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएसपी संचालक के पास पहुंचकर तत्काल युवती को पैसा वापस करने के लिए निर्देशित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मलिक सराय के निवासी पीड़ित छात्रा के पिता लालजी राम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया इनकी पुत्री सुलेखा कुमारी बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी सेंटर चैनपुर में बैलेंस की जानकारी लेने के लिए पहुंची थी, उस दौरान जानकारी मिली कि इनके खाते से 10 निकाल लिया गया है।
इस मामले को लेकर चैनपुर थाने में शिकायत की गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल पैसा वापस करने के लिए निर्देशित किया गया, जिसमें सीएसपी संचालक बबलू राम के द्वारा 5 हजार रुपए तत्काल दिए गए हैं, जबकि 5 हजार रुपए के लिए थोड़ा समय मांगा गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया युवती के द्वारा सीएसपी संचालक पर पैसे धोखा घड़ी से निकाल लेने के आरोप लगाए गए थे, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएसपी संचालक को निर्देशित किया गया कि तत्काल युवती का पैसा वापस कर दें अन्यथा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा जिसके बाद सीएसपी संचालक द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करते हुए 5 हजार रुपए तत्काल दिया गया है, एवं 5 हजार रुपए के लिए कुछ समय लिया गया है।