Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए पांच उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, जिनके ऊपर जुर्माने के साथ ही चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त छापेमारी सहायक विद्युत अभियंता भभुआ ग्रामीण विनय कुमार के नेतृत्व में की गई, साथ में कनीय विधुत अभियंता शंभू कुमार सहित क्षेत्रीय कामगार रहे।
प्रथम छापेमारी ग्राम सिरसी के गोविंद राम पिता स्वर्गीय टेंगरी राम के यहां हुई जहां 6048 रुपए विद्युत बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था, मगर चोरी-छुपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था जिनके ऊपर 9463 का जुर्माना किया गया है।
दूसरी छापेमारी ग्राम सिरसी में ही मुखिया राम पिता बालकिशुन राम के यहां की गई उनके यहां भी 8187 रुपए विधुत बिल बकाया रहने कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था वह भी चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे, जिनके ऊपर 6447 रुपए का जुर्माना किया गया है।
ग्राम सिरसी में ही कोमल राम पिता स्वर्गीय शंकर राम के यहां छापेमारी की गई उनके ऊपर भी 35853 रुपए विधुत बिल बकाया था, जिस कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था चोरी छुपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था जिनके ऊपर 8833 रुपए का जुर्माना किया गया है।
ग्राम सिरसी में ही चौथी छापामारी मुनेश्वर राम पिता हीरामन राम के यहां की गई उनके यहां भी विद्युत बिल 9878 पर बकाया था, जिस कारण कनेक्शन काट देने के बाद चोरी छुपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था जिनके ऊपर 9995 का जुर्माना किया गया है।
पांचवीं छापेमारी ग्राम मलिकसराय में विनोद कुमार सिंह पिता रामविलास सिंह के यहां की गई औद्योगिक परिसर में जांच के दौरान मीटर के पहले तीन अतिरिक्त तार जोड़कर चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग लोगों के द्वारा किया जा रहा था, जिनके ऊपर 76571 रुपए का जुर्माना किया गया है।
मामले में जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी के मामले में पांच आवेदन प्राप्त हुए थे, सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।