Thursday, April 17, 2025
Homeचैनपुरमरीज को ले जा रही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटी आठ घायल

मरीज को ले जा रही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटी आठ घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के जगरिया मूसहरवा बाबा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर से बचने के दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस कारण ई रिक्शा में सवार 8 लोग घायल हो गए, घायलों में 2 मरीज सहित मरीज के परिजन एवं आशा कार्यकर्ता शामिल हैं, स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया है, जबकि एक को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

बताया जा रहा है मंगलवार कि रात कुछ महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था, जिन्हें पूरी रात चिकित्सकों की निगरानी में रखने के उपरांत बुधवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया, उन मरीजों में ग्राम अरईल के निवासी सजदा खातून पति शहाबुद्दीन एवं साथ में रहे परिजन सवियन बीवी पति शेख इजहार एवं सजदा खातून कि 10 वर्षीय पुत्री फिजा परवीन एवं आशा कार्यकर्ता प्रमिला देवी पति मनोहर सिंह इसके साथ ही ग्राम सोनवर्षा की आशा कार्यकर्ता अनीता देवी पति बिंदु सिंह, सोनवर्षा के निवासी बंध्याकरण कराने वाली मरीज मंजीरा कुमारी पति संदीप कुमार भारती एवं साथ में रहे परिजन नवरंगी देवी एवं उनके पति रामलाल राम सभी लोग एक ही रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे।

उस दौरान जगरिया दैयत्रा बाबा के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर से बचने के लिए ई रिक्शा चालक के द्वारा सड़क के किनारे चाट में ई-रिक्शा को उतार दिया गया, उस दौरान ई रिक्शा पलट गई जिसमें सवार सभी 8 लोग घायल हो गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार किया गया है, जिसमें प्रमिला देवी पति मनोहर सिंह ग्राम अरईल के निवासी को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, वही आशा कार्यकर्ता अनीता देवी के द्वारा आरोप लगाया गया कि एंबुलेंस के माध्यम से बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को घर नहीं भेजा गया, जिस वजह से ई रिक्शा पर सभी लोगों को ले जाया जा रहा था, उस दौरान दुर्घटना हुई।

वहीं इस मामले में चैनपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज प्रसाद के द्वारा बताया गया, एंबुलेंस प्रसव उपरांत महिला को पहुंचाने के लिए भेजा गया था, जिस कारण से एंबुलेंस अनुपलब्ध था, एंबुलेंस खाली रहने की स्थिति में अन्य उपयोग में लाया जाता है, विशेषकर एंबुलेंस का उपयोग दूरदराज से प्रसव पीड़ित महिला को लाने एवं ले जाने के लिए ही उपयोग में लाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments