Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा बाजार में रविवार की दोपहर मय्यत में शामिल होने के बाद वापस घर जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक युवक की पहचान कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवहलिया के निवासी इद्रीश सिद्दीकी के 35 वर्षीय पुत्र सहमुद सिद्दीकी के रुप में की गई है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सहमुद सिद्दीकी ग्राम सौखरा के निवासी असगर अली पिता स्वर्गीय नवी तुल्ला मियां के यहां रविवार की सुबह एक नवजात बच्ची की मौत के बाद उसे मिट्टी देने गए थे, जहां से मिट्टी देने के बाद वापस अपने घर देवहलिया लौट रहे थे, उस दौरान हाटा बाजार में यह दुर्घटना हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हाटा महदाईज मुख्य मार्ग में हाटा बाजार मेढ़ गेट के समीप हाटा बाजार की तरफ से महदाईज की तरफ जा रही एक ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक को रौंदा दिया जिससे घटनास्थल पर ही बाइक पर बैठे सहमुद सिद्दीकी की मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक का पिछला पहिया सहमुद सिद्दीकी के सर पर चढ़ गया था जिस कारण से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं साथ में मौजूद बाइक चला रहे, सहमुद सिद्दीकी का भतीजा रमजान सिद्दीकी पिता अलीम सिद्दीकी को चोटें आने की बात बताई जा रही है।
- PK का बड़ा बयान कहा, यह तय है किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे
- PM नरेंद्र मोदी फिर आएंगे बिहार, करेंगे कई योजनाओ का शिलान्यास एवं उदघाटन
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम सौखरा के निवासी असगर अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इनकी नतनी की मौत रविवार की सुबह अचानक हो गई, जिसका जन्म एक सप्ताह पूर्व भी हुआ था, जिसकी सूचना इनके द्वारा अपने परिवार जनों को दी गई थी, दोपहर 12 बजे के करीब मोकाम देने के लिए सभी परिवार जुटे थे, उसी में रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवहलिया के निवासी सहमुद सिद्दीकी भी अपने भतीजे रमजान सिद्दीकी के साथ पहुंचे, मिट्टी देने के बाद सभी लोग वापस अपने गांव जा रहे थे, उस दौरान हाटा बाजार में दुर्घटना घटित हुई जिसमें उनकी मौत हो गई, वही रमजान सिद्दीकी को भी चोट आने की बात बताई जा रही है।

वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा हाटा महदाईज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया और मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दिलाने की मांग की जाने लगी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया गया जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
- पुलिस एवं अपराधी के बिच हुए मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, घायल
- डांस प्रोग्राम के दौरान युवक की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
वहीं परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सहमुद सिद्दीकी का विवाह हो चुका है दो बड़ी लड़कियां हैं उनसे दो छोटे लड़के हैं बड़ी लड़की का इनके द्वारा विवाह तय किया जा रहा था बताया जा रहा है कि मृतक चूड़ी बेचने का कार्य करते थे और उसी से अपने घर के खर्च को चलाते थे अचानक हुए इस दुर्घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
वहीं इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना इन्हें 1:40 तक मिली जिसके बाद तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजते हुए यह खुद मौके पर पहुंचे जहां स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जाम लगाया गया था, जिसे तुरंत खाली करवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ा जो ट्रक को बीच रास्ते में छोड़ कर भाग निकला है ट्रक को जब्त कर थाने पर लाने की कार्रवाई की जा रही है।