Homeबक्सरममेरी बहन के साथ ही चल रहा था युवक का प्रेम प्रसंग,...

ममेरी बहन के साथ ही चल रहा था युवक का प्रेम प्रसंग, धोखे से बुलाकर परिवार वालों ने ही कर दी निर्मम हत्या

The love affair of the young man was going on with his sister, the family members committed a ruthless murder by calling them by deceit

ब्रह्मपुर थाना
ब्रह्मपुर थाना

Bihar: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना के गहौना पैक्स अध्यक्ष व कांग्रेस नेता प्रभुदत्त ओझा के पुत्र 30 वर्षीय विपिन ओझा का शव मंगलवार की सुबह हीरपुर गांव के समीप धर्मावती नदी के किनारे मिलने के बाद पुलिस की जांच में जो मामला सामने आए हैं वह चौकानेवाले हैं बताया जा रहा है कि (खून के रिश्ते में प्रेम प्रसंग) उक्त युवक का प्रेम प्रसंग ममेरी बहन के साथ चल रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हीरपुर गांव से दो युवक अजय कुमार चौबे एवं विजय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के मुताबिक दोनों सगे भाई हैं, हत्या में शामिल मृतक युवक की प्रेमिका के पति समेत तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं, पूरा घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि गहौना पैक्स अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता प्रभुदत्त ओझा का पुत्र विपिन बिहारी ओझा बीते 2 अक्टूबर को मोबाइल से बात करने के बाद अपने एक दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर रात 8 बजे घर से निकला था, देर रात घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन करते हुए ब्रह्मपुर थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई, जांच के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली कि मामला अपहरण का ना होकर प्रेम प्रसंग का है।

स तरह का मामला सामने आते ही पुलिस के द्वारा गोपनीय तरीके से मोबाइल सर्विलांस का सहारा लेकर मामले की जांच की जाने लगी मंगलवार को धर्मावती नदी के किनारे युवक का शव बरामद कर लिया गया, पुलिस ने लाश बरामद करने के बाद पाया कि युवक की हत्या धारदार हथियार से किया गया है, साथ ही सर को भी बुरी तरह से कुचल दिया गया है।

एसपी के द्वारा आगे बताएगा कि मृतक युवक का हीरपुर गांव की एक विवाहित के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेम प्रसंग युवती की शादी के बाद भी जारी था, प्रेमिका का पति छत्तीसगढ़ में पुलिस बल में तैनात है पत्नी का दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग जानने के बाद पति के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए, पति के कहने पर युवती ने मृतक को मिलने के लिए 2 अक्टूबर को बुलाया था।

युवक के पहुंचते ही पति एवं ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी, एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी के किनारे फेंक दिया। मामले में दो सगे भाई अजय चौबे एवं विजय चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दोनों कन्हैया चौबे के पुत्र हैं, इसके साथ ही इस हत्याकांड में संलिप्त प्रेमिका के पति व भोजपुर जिले के शाहपुर थाने के सोनवर्षा गांव निवासी रवि मिश्रा युवती के पिता कन्हैया चौबे एवं युवती की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।

वहीं परिजनों के मुताबिक मृतक युवक की शादी 3 वर्ष पूर्व बक्सर शहर के एक मोहल्ले में हुई थी 2 साल का उनका एक पुत्र भी है, वहीं मृतक युवक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, मगर मृतक युवक की शादी हो जाने के बाद भी, अवैध प्रेम संबंध लगातार चल रहा था, वहीं जानकारों की बात माना जाए तो उनके द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक युवक के द्वारा अपने प्रेम संबंध को बनाए रखने के लिए प्रेमिका को लगातार टॉर्चर भी किया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments