बिहार, बेगूसराय: चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने राजनीतिक बयानबाजी तेज करते हुए महागठबंधन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल चुनाव के समय दिखाई देता है, बाद में सभी बिखर जाते हैं। ममता बनर्जी पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने उन्हें संविधान विरोधी करार दिया और आरोप लगाया कि ईडी कार्रवाई के दौरान दस्तावेज जबरन ले जाना लोकतंत्र के खिलाफ है।
उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी बंगाल को घुसपैठियों के हवाले कर रही हैं, जिससे राज्य में हिंदू समाज डर के माहौल में जी रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह पर आरोप लगाने से बंगाल की जनता भ्रमित नहीं होगी।
ओवैसी पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि “गजवा-ए-हिंद” जैसे सपने कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि देश में न शरिया कानून लागू होगा, न दूसरा पाकिस्तान बनेगा। नफरत फैलाने वालों को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।



