Saturday, April 12, 2025
Homeभागलपुरमनोज कुमार झा ने कहा, सीएम नीतीश को अब निपटाने की हो...

मनोज कुमार झा ने कहा, सीएम नीतीश को अब निपटाने की हो रही तैयारी

Bihar: भागलपुर जिले के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्य सभा सांसद मनोज कुमार झा के द्वारा कहा गया की नीतीश कुमार को अब निपटाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल मनोज कुमार झा ने यह उक्त बाते पिछले दिनों भागलपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा नीतीश कुमार को लाडला कहे जाने की बात पर  कही है। उन्होंने कहा कि पीएम के आने से दो दिन पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार के अंदर देवीय शक्ति आ गई है एवं उसके दो दिन बाद पीएम उन्हें लाडला बता रहे है। आपको याद होगा की बचपन में हम लोग देखे थे, जब कोई हमारा सामान दूसरे को देना होता था तो माता-पिता कहते थे, तुम मेरा लाडला राजा बेटा है, इसे दे दो मैं तुम्हें नया लाकर दूंगा। तो आप समझ लीजिए उनका इशारा किस ओर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउन्होंने आगे कहा की नीतीश कुमार के बेटे अगर राजनीति में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। मैं नितीश कुमार के बेटे को उतना नहीं जानता किन्तु मैंने तेजस्वी यादव को देखा है कि वो नीतीश कुमार का कितना सम्मान करते हैं। वर्तमान समय में कुछ दलाल और कुछ नेता नीतीश कुमार पर हावी हो चुके हैं। वो पूरी तरह से इनफारमेशन पर कब्जा किए हुए हैं। क्या जिस तरह से नीतीश जी के पास पहले सारी सूचनाओं जाती थी, आज जाती है? नहीं जाती है। जो बिहार के लिए चिंता का विषय है। इस पर नीतीश कुमार को ध्यान देने की जरूरत है। वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की क्या जदयू को फिर से राजद अपने में शामिल करेगी तो इस पर मनोज झा ने कहा कि यह हाइपोथेटिकल प्रश्न मत पूछिए। आज शिवरात्रि है हम सीधा जानते हैं सत्यम शिवम सुंदरम। उन्होंने कहा मैं स्पष्ट तौर पर कहूंगा कि इस चुनाव में हमारी लड़ाई भाजपा जदयू से नहीं है। साथ ही ना तो नव सिखुओं से है। हमारा संघर्ष बिहार के बदहाली से है बेरोजगारी से है। बिहार के ला एंड आर्डर का जो कंप्लीट ब्रेकडाउन है उससे है।

उन्होंने बिहार की अर्थव्यवस्था को सुषुप्त और निचले दर्जे का बताते हुए अर्थशास्त्र के नियम का हवाला देते हुए कहा कि यहां उपभोग को जनरेट करने की जरूरत है, जो नहीं हो रहा है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं गवाह हूं जब नीतीश जी ने तेजस्वी को 2022 में कहा था कि हमारी पार्टी को बीजेपी खाना चाहती है, हमें बचा लीजिए। तब तेजस्वी जी ने कहा था कि भरोसा करने को दिल नहीं कर रहा, लेकिन सिर्फ नौकरी के मुद्दे पर फ्री हैंड देने के नाम पर साथ जुड़कर सरकार बनाई गई। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी ने जो भी योजनाओं और जिन बातों को लोगों के सामने रखा है अगर हमारी सरकार बनती है तो हम उस पर सबसे पहले काम करेंगे। चाहे वह माई बहिन योजना हो, 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात हो, रोजगार की बात हो। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव अगर समय से होती है तो हम सीट वाइज विधानसभा चुनाव लड़ेंगें। हम परिक्रमा नहीं, आधार के आधार पर लड़ेंगे चुनाव और हमारी स्थिति मजबूत रहेगी। हमारे सभी घटक दल हमारे साथ हैं।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments