Homeमधुबनीमधुबनी में अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश वैन से लूटे लगभग 40 लाख...

मधुबनी में अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश वैन से लूटे लगभग 40 लाख रुपए

Criminals looted about 40 lakh rupees from cash van in broad daylight in Madhubani

घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए
घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए

Bihar: मधुबनी जिले के स्थानीय व्यस्ततम बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक में शुक्रवार को रुपए जमा करने जा रही कैश वैन से तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कैश वैन से दिनदहाड़े लगभग 40 लाख रुपए लूट लिये, इस दौरान अपराधियों ने करीब 6 राउंड फायरिंग भी की, घटना दिन के करीब 1 बजे की है, घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना में अपराधियों ने कैश वैन के गार्ड द्वारा लूट की घटना का विरोध किये जाने पर उसे गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक गार्ड शिव कुमार राय मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव के रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार कैश वैन रकम लेकर एक्सिस बैंक में जमा करने जा रही थी, जैसे ही कैश वैन बैंक के निकट पहुंची, अपराधियों ने वैन पर हमला बोल दिया, बैंक के सामने ही सड़क पर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए, आपको बता दे की शहर का यह इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है, दोपहर के समय में काफी भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाते अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

वही घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, एसपी डॉ. सत्य प्रकाश सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं, पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है, वही पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है, सूत्रों की माने तो चार अपराधी सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments