Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना के पहाड़ी के निकट विख्यात हनुमानगढ़ी मंदिर में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 5 मूर्तियों की स्थापना करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ, जिसके लिए वाराणसी से विद्वान ब्राह्मणों को बुलाया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत मदुरना के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह के द्वारा बताया गया मदुरना पहाड़ी के नीचे स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर काफी पुराना है वर्ष 1993 में दोबारा फिर से मंदिर को नए तरीके से बनाया गया था, जिसके उपरांत लगातार पूजा-अर्चना होती आ रही है, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में पांच नए अन्य और देवी-देवताओं के प्रतिमा की स्थापना विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के साथ की गई है, जिसमें महाकाल, राधा कृष्ण, गणपति देव, मां दुर्गा एवं भगवान शंकर की प्रतिमा शामिल है।
दरअसल स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मंदिर में अन्य और देवी देवताओं की मूर्ति की स्थापना की मांग उस समय से की जाने लगी, जब वर्ष 2018 में मदुरना पहाड़ी के नीचे स्थित मिट्टी की चल रही खुदाई के दौरान महाकाल की एक प्राचीन प्रतिमा खुदाई से बरामद हुआ था, जिसकी साफ सफाई करने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर हनुमानगढ़ी मंदिर में स्थापना की गई थी।
जिसके बाद अन्य और देवी देवताओं की मूर्ति लगाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा था जिसे लेकर सभी के सहयोग से छठ पूजा के प्रारंभिक नहाए खाए के तिथि को विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई है, मौके पर काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं एवं ग्राम मदुरना के लोग मौजूद रहे।