Homeचैनपुरमदुरना पंचायत के कार्यकारिणी की बैठक में मुखिया के मनमानी पर विरोध

मदुरना पंचायत के कार्यकारिणी की बैठक में मुखिया के मनमानी पर विरोध

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदुरना पंचायत सरकार भवन में मंगलवार कार्यकारिणी की बैठक के दौरान वार्ड सदस्यों के द्वारा हंगामा करते हुए पंचायत सचिव एवं पंचायत के मुखिया के ऊपर कई गम्भीर आरोप लगाएं गए है, हालांकि इस हंगामे के बाद मुखिया सुभाष सिंह बैठक छोड़ कर चले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर मौजूद उप मुखिया इकबाल खान वार्ड 3, अरशद अंसारी वार्ड 12, प्रतिमा देवी वार्ड 1, प्रेमशिला देवी वार्ड 8, सविता देवी वार्ड 10, मदीना बीबी वार्ड 4, धाना देवी वार्ड 2 एवं सोनी देवी वार्ड 1 आदि वार्ड सदस्यों ने बताया योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी बैठक में रजिस्टर पर बिना किसी योजना का उल्लेख किए और जानकारी दिए, रजिस्टर पर पंचायत सचिव धर्म कुमार एवं मुखिया सुभाष सिंह के द्वारा जबरन वार्ड सदस्यों से हस्ताक्षर करवाया जा रहा था, इस बात को लेकर वार्ड सदस्यों के द्वारा विरोध किया गया, बिना योजना की जानकारी रजिस्टर पर लोग हस्ताक्षर क्यों करेंगे, इसी बात को लेकर विवाद हुआ है, वहीं उप मुखिया इकबाल खान के द्वारा मुखिया सुभाष सिंह पर साइन नहीं करने पर मारपीट की धमकी की बात कही गई है।

इकबाल खान का आरोप है कि जो वार्ड सदस्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होते हैं उनका उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं कराया जाता जिसमें पंचायत सचिव की मिलीभगत है, पंचायत सचिव का कहना है कार्यकारिणी की बैठक में सीधे हस्ताक्षर कर दें वही आपकी उपस्थिति भी मानी जाएगी, इस तरह का व्यवहार पुर्व में भी 5 अक्टूबर की तिथि को हो चुकी है, बिना योजना लिखे ही कार्यकारिणी हस्ताक्षर रजिस्टर पर लोग साइन करवा रहे थे जिस कारण वार्ड सदस्य हस्ताक्षर नहीं किए और सभी लोग चले गए।

जब इससे जुड़ी जानकारी मौके पर मौजूद मदुरना पंचायत सचिव धर्म कुमार के लिए तो उनके द्वारा बताया गया 5 अक्टूबर को कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई थी जिसमें सिर्फ चार वार्ड सदस्य शामिल हुए थे जिस कारण से वह बैठक रद्द कर दिया गया था दोबारा सभी लोगों को 15 अक्टूबर को बुलाया गया, वार्ड सदस्यों का कहना है कि उनके वार्ड में जो कार्य होगा वह मुखिया के माध्यम से नहीं इनके देखरेख में होगा, जिस कारण से लोग कार्यकारिणी के रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं किए।

वही जब इस मामले से संबंधित जानकारी ग्राम पंचायत मधुरना के मुखिया सुभाष सिंह से फोन पर लिए और उनसे पूछे कि आपके ऊपर वार्ड सदस्यों के द्वारा जबरदस्ती कार्यकारिणी का रजिस्टर पर साइन करवाने एवं नहीं करने पर मारपीट करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है, जिस पर मुखिया के द्वारा कहा गया कि अगर उन लोगों के पास इस तरीके का कोई सबूत है तो लोग दिखाएं, हम भी यह कहेंगे कि हमको वह लोग गोली मारने की धमकी दिया है, इतना कह कर पंचायत के मुखिया के द्वारा फोन काट दिया गया, वहीं सभी संबंधित वार्ड सदस्यों के द्वारा पंचायत सचिव और मुखिया की मनमानी को लेकर जिला पदाधिकारी से इस मामले को लेकर शिकायत करने की बात कही गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments