Bihar: किशनगंज जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मदरसा में छुट्टी कराने को लेकर दो छात्रों के द्वारा एक दिल दहला देने वाला षडयंत्र रचा गया। दरसल दोनों छात्रों के द्वारा मदरसे के एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई एवं शव को कब्रिस्तान में ले जाकर रख दिया गया। यह घटना बीते 2 अगस्त की है। वही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को जाहिरूद्दीन की हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपित छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी सागर कुमार ने बताया कि बीते 02 अगस्त को सूचना मिली थी कि मोतिहारा मदरसा के पीछे स्थित कब्रिस्तान में संदिग्ध अवस्था में एक बच्चे का शव पड़ा है। इस सम्बन्ध में बच्चे के पिता के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की गई। जाँच में पता चला की इस हत्याकांड में मोतिहारा तालुका मदरसा के दो छात्र शामिल है। घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं दोनों छात्रों के घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं। दोनों छात्रों ने साजिश रची थी कि मदरसा के ही किसी छात्र की हत्या कर देंगे तो मदरसा बंद हो जाएगा। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर जा सकेंगे। वे पिछले कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहे थे। दोनों छात्रों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मदरसा के एक शिक्षक ने पढ़ाई नहीं करने पर एक बच्चे की पिटाई कर दी थी। इसके बाद छात्र ने अपने एक दोस्त के साथ शिक्षक को मारने का साजिश रची थी। बाद में शिक्षक की जगह मदरसा के किसी छात्र को मारना तय हुआ।
बताया कि जाहिरूद्दीन की जगह दूसरे बच्चे को मारना था लेकिन उस दिन उसकी जगह जाहिरुद्दीन शौचालय चला गया था। मौका पाकर उसे ही मार दिए। एसपी सागर कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों ने पहले भी एक बच्चे की हत्या करने का प्रयास किया था। मगर मदरसा के शिक्षक और छात्र वहां पहुंच गए थे, इसलिए वे विफल हो गए। बीते 02 अगस्त की रात करीब 12 बजे मदरसा का ही छात्र जहीरूद्दीन शौच करने बाथरूम की ओर गया था। तभी दोनों बालकों ने उस पर हमला किया एवं जहीरूद्दीन की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच टीम में एसडीपीओ-1 गौतम कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, इंस्पेक्टर जन्मजेय शर्मा, अर्राबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आनंद मोहन, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार, कन्हैया कुमार, रवि रंजन व सशस्त्र बल शामिल थे।
Post Views: 38