Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण होने पर संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स सहित अन्य चुनाव से जुड़ी सामग्रियों को वज्रगृह में बंद करने के बाद उसे सील कर दिया गया था, जबकि सोमवार कि शाम पोलिंग पार्टियों के द्वारा चुनाव संपन्न करवाने के लिए योगदान कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि मत्स्य जीवी सहयोग समिति के कुल 3 पदों पर चुनाव होना है, अध्यक्ष पद मंत्री पद एवं 11 कार्यकारिणी सदस्य पद शामिल है।
नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार, मंत्री पद के लिए 2 उम्मीदवार एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 13 पुरुष वर्ग से जबकि 6 महिला वर्ग से प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन किया गया था, स्कूटनी के दौरान महिला प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए आवेदन में एक आवेदन गलत पाया गया था, जिसे निरस्त किया गया था, इस तरह सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए कुल उम्मीदवारों की संख्या पुरुष वर्ग की तरफ से 13 जबकि महिला वर्ग की तरफ से 5 है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, आज मंगलवार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ है, शाम के 4:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है, जिसमें अध्यक्ष पद मंत्री पद के उम्मीदवार सहित सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए चुनाव संपन्न होंगे, जिसके तहत कार्यकारिणी के 11 पद में 6 पुरुष एवं 5 महिला का सीट रिजर्व महिला पद पर 6 महिलाओं के द्वारा अपना नामांकन करवाया गया था, जिसमें एक आवेदन गलत रहने के कारण निरस्त हुआ था, जिसके बाद 5 पदों के लिए 5 आवेदन प्राप्त है, इसीलिए सभी महिलाएं निर्विरोध हो गई है, उनका चुनाव नहीं होगा सदस्य कार्यकारिणी पुरुष वर्ग के 6 पदों पर चुनाव होगा जिस पर कुल 13 प्रत्याशी हैं, सोमवार की शाम ही पोलिंग पार्टी योगदान कर लिए थे, जिसमें p1 p2 p3 एवं पीठासीन पदाधिकारी शामिल है, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो रहा है।