Homeचैनपुरमतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के साथ वितरण किया गया मतदान...

मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के साथ वितरण किया गया मतदान से संबंधित सामग्री

Bihar Panchayat chunav 2021: Voting related material distributed with one day training to polling personnel

Bihar Panchayat chunav 2021: In all the 16 panchayats of Chainpur block area of Kaimur district, the workers engaged in the voting work on Wednesday morning for the upcoming panchayat elections to be held on October 8. After giving one day training to all those personnel after contribution, all the materials related to voting except EVM and ballot box have been made available.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मतदान सामग्रियों का वितरण होते हुए
मतदान सामग्रियों का वितरण होते हुए

मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के साथ वितरण किया गया मतदान से संबंधित सामग्री

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार की सुबह मतदान कार्य में लगे कर्मियों ने योगदान किया। योगदान के उपरांत उन सभी कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने के उपरांत मतदान से संबंधित ईवीएम एवं बैलट बॉक्स छोड़कर सभी सामग्रियां उपलब्ध कराई गई हैं।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में कुल 213 बूथ है, प्रत्येक बूथ पर छह मतदान कर्मी है, जिनकी कुल संख्या 1278 है रिजर्व में 132 चुनाव कर्मियों को रखा गया है। बुधवार योगदान करने पहुंचे मतदान कर्मियों में 11 मतदान कर्मी अनुपस्थित है, जिसमें दो वैसे मतदान कर्मी है जिनके द्वारा योगदान तो किया गया मगर चुनाव से संबंधित सामग्री लेने से इनकार कर दिया गया।

7 सितंबर की सुबह वैसे मतदान केंद्र जो दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित है वहां के लिए पोलिंग पार्टी को सुबह ही रवाना कर दिया जाएगा, जिसके उपरांत दोपहर तक अन्य और सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा, मतदान कार्य में किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो जिसे लेकर सभी मौजूद चुनाव कर्मियों को चुनाव की तिथि के दिन सुबह मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन को सील करने तक की सारी जानकारी विधिवत दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments