Homeचैनपुरमतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि के कारण कई जगह उत्पन्न हुई समस्याएं,...

मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि के कारण कई जगह उत्पन्न हुई समस्याएं, डीएम से लोगों ने की शिकायत

Due to double entry in the voter list, problems arose at many places, people complained to the DM

दोहरी प्रविष्टि को लेकर जिला पदाधिकारी से शिकायत करते ऋतुराज पटेल
दोहरी प्रविष्टि को लेकर जिला पदाधिकारी से शिकायत करते ऋतुराज पटेल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुई पंचायत स्तरीय मतदान के दौरान मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि को लेकर कई जगह काफी समस्याएं उत्पन्न हुई, जिसे लेकर कई जगह तो विवाद भी उत्पन्न हो गया, वहीं कई जगह मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबकि कई मतदाता इसका लाभ उठाते हुए दो दो जगह मतदान करने भी पहुंच गए। इसी तरह की समस्या ग्राम पंचायत उदयरामपुर के उर्दू मध्य विद्यालय नौधरा में उत्पन्न हुई थी जहां दो पक्षों के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी चला।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए वैसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची के दोहे प्रविष्टि में शामिल है, उनके द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान तैयार किए गए मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण करने का कार्य किया गया, इस दौरान विखंडीकरण के कार्य में लगे लोगों के द्वारा मनमाने तरीके से इस वार्ड के लोगों को उस वार्ड में उस वार्ड के लोगों को किसी और वार्ड में नामों को शिफ्ट कर दिया गया।

जब विखंडीकरण के उपरांत मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ तो काफी लोगों के द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई एवं उसके सुधार के लिए आपत्ति भी दी गई थी, ताकि सही व्यक्ति की सही वार्ड के मतदाता सूची में नाम एंट्री हो सके, मगर बेहतर तरीके से नामों में सुधार नहीं हो सका। जिस कारण से कई लोगों के नाम दोहरी प्रविष्टि में शामिल है, एक ही व्यक्ति का दो-दो वार्ड के मतदाता सूची में नाम है, जिस कारण से मतदान करने को लेकर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

वही मतदान प्रक्रिया के दौरान ग्राम पंचायत मदुरना के विद्यालय में चल रहे, मतदान के दौरान जब जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं कैमूर एसपी राकेश कुमार निरीक्षण को पहुंचे तो, उस दौरान इसी तरह की समस्या लेकर ग्राम मदुरना के ही निवासी ऋतुराज पटेल के द्वारा जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया गया कि मतदाता सूची में नामों को सुधार होने के बावजूद भी दो जगह इनका नाम एंट्री किया गया है।

मगर वोट देने के लिए जब यह पहुंच रहे हैं तो मतदाता कर्मियों के द्वारा कभी इस बूथ पर भेजा जा रहा है तो कभी उस बूथ पर भेजा जा रहा है जिसके बाद इस मामले में जिला पदाधिकारी के द्वारा युवक की सारी समस्याएं सुनकर, संबंधित मतदाता कर्मी से मिलकर सारी बातों को जानकारी लेने के बाद उक्त युवक को किसी एक बूथ पर मतदान करवाने की बात कही गई जिसके बाद यह मामला सुलझा।

बता दें कि इस तरह की समस्याएं चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न हुई, जिसे लेकर मतदाताओं में काफी आक्रोश भी देगा गया, लोगों का यह कहना था कि यह किसी और वार्ड के निवासी हैं और इन्हें मतदान किसी और वार्ड में करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments