Homeपटनामतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा

मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा

मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की विस्तार जानकारी दी गई है

Bihar: पटना, बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हुई है। वही दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ( सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दो दिन की समीक्षा के बाद रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर भोजपुरी एवं मैथिली में संबोधित करते हुए मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की विस्तार जानकारी दी। सीईसी ने प्रेसवार्ता  के दौरान बताया की ईवीएम स्थल (मतदान कक्ष) के बाहर मतदाताओं को मोबाइल रखने की सुविधा उपलब्ध होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsसाथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में लागू होने वाले 17 नवाचार एवं सुधार संबंधित जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान  निर्वाचन आयुक्त डा. सुखबीर सिंह संधू एवं डा विवेक जोशी के साथ बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद गुंजियाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उतर देते हुए सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अभी काल्पनिक आवास संख्या पूर्णतया समाप्त करना नहीं है। सीईसी ने मतदाता सूची में सुधार के लिए चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान को ऐतिहासिक, पारदर्शी और ठोस कदम बताया।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि हाल के दिनों में उठाए गए नये कदम जिसमें डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) की गिनती और फार्म 17 सी से जुड़े प्रावधानों को व्यापक समर्थन मिला है। आयोग ने चुनाव योजना, इवीएम प्रबंधन, मतदान केंद्र युक्तिकरण और बुनियादी ढांचे, चुनाव कर्मचारियों के प्रशिक्षण, जब्ती, कानून और व्यवस्था, मतदाता जागरूकता और आउटरीच गतिविधियों के हर पहलू पर विस्तृत समीक्षा की।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments