Uproar and stone pelting outside the counting center at Women’s ITI College in Samastipur, policemen cracked sticks
On Sunday, there was a fierce fight between the two parties outside the counting center in the Women’s ITI College, Mordiva under Mufassil police station area of Samastipur district, during which stones were also pelted from both the sides, in which some policemen including some policemen got minor injuries. Is.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
समस्तीपुर मुफस्सिल थाना
मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा व पथराव, पुलिसकर्मियों ने चटकाई लाठिया
इस दौरान थोड़ी देर के लिए मतगणना केंद्र के बाहर अफरातफरी का माहौल बन गया, जिस कारण पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्की लाठियां चटकानी पड़ी, इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को समस्तीपुर जिले के उजियारपुर और दलसिंहसराय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थित महिला आईटीआई कॉलेज में मतगणना केंद्र के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, इसमें उम्मीदवारों के साथ समर्थक व ग्रामीण भी मौजूद थे, इसी दौरान प्रवेश द्वार के बाहर दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया पहले तो लोगो में नोक झोक हुई फिर बाद में दोनों ओर से पथराव किया जाने लगा, इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्की लाठियां चटकाई और हंगामा कर रहे तीन लोग हिरासत में लिया है, हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान बेलारी गांव के रितेश कुमार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांडा निवासी नरेश साहनी और उजियारपुर महेश पट्टी के देवेंद्र कुमार है, वही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया की अब स्थिति नियंत्रण में है।