Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझूई के ग्राम मंझूई में पटाखा छोड़ने के दौरान छत के ऊपर रखे गए लगभग एक बिगहे के मसूर और मटर के बोझें में आग लग गई, आग लगने के कारण पूरा मसूर व मटर जलकर राख हो गया किसान के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कारवाई की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले की जानकारी देते हुए ग्राम मंझूई के निवासी संजय कुमार सिन्हा पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद ने बताया रात के पहर पड़ोस के लोगों के द्वारा पटाखा छोड़ा जा रहा था, वहीं पर बगल में स्थित इनके मकान के ऊपर मटर और मसूर का बोझा रखा हुआ था, लोग जानबूझकर आग लगाने की नीयत से पटाखा फेंक कर आग लगा दिए।
जिससे लगभग 50 से 55 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, इसके बाद संजय कुमार सिन्हा के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।