Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा में एमपी से चूड़ी और कंगन बेचने के लिए पहुंची महिलाओं के साथ उनके ही गांव के मेट के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, मारपीट में एक महिला का सर फट गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल महिला जानकी बाई पिता समाचन्द आदिवासी जो कि ग्राम गजन सिंहपुर मध्यप्रदेश की निवासी हैं उन्होंने बताया उन्हीं के गांव के नान्हा भाई नाम के व्यक्ति के द्वारा गांव के 7 लोगों को चूड़ी और कंगन बेचने के लिए ग्राम चंदा चैनपुर में लाया गया है, तीन टाइम भोजन के साथ 8 हजार रुपए महीने पर बात हुई थी, सभी 7 लोगों के द्वारा गांव-गांव घूमकर कंगन आदि की बिक्री की जा रही थी।
जानकी बाई को यह काम पसंद नहीं आ रहा था, जिस कारण से महिला के द्वारा डेढ़ माह से किए गए कार्य का पैसा मांगा गया, जिस पर नान्हा भाई के द्वारा गाली गलौज करते हुए महिला के साथ मारपीट की जाने लगी, जिसमें महिला के सर फट गया, जहां से सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचकर शिकायत किए, जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया है जहां उनका इलाज किया गया है।