Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह मछली बेचकर अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान महादेवा स्कूल के मैदान के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दी एक गोली उसके जबड़े पर लगी और दूसरी उसके पेट में लगी है। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया और अपराधी वहां से फरार हो गए। जिसके के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी। घायल को लोगों ने पहले बरियापुर पीएचसी में लेकर गए जहां से उसे मुंगेर और उसके बाद वहां से बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं घायल की फुआ ने बताया की होली में विवाद को ले करके इस घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही बताया की होली में हुए मार पीट को ले करके घायल सुमन के द्वारा केस किया गया था। जिसे उठाने को लेकर के अपराधियों के द्वारा दवाब बनाया जा रहा था, पर सुमन उन लोगों के सामने नहीं झुका जिस कारण उसे गोली मार दी गई। घटना के बाद बरियारपुर पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है । वही मामले से संबंधित जानकारी लेने पर कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र का है जहां पुरानी रंजिश को ले अपराधियों ने मछली विक्रेता को दो गोलियां मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।